Virtual Environment create in Window ( क्रिएट करे Virtual Environment window मे )

 Virtual Environment  क्रिएट करने के लिए cmd ( Command Prompt ) एप्प ओपन करे , जिस लोकेशन या फोल्डर मे  आप प्रोजेक्ट बनाना चाहते है बहा जाकर right क्लिक करे !


उस लोकेशन पर पहुचकर right क्लिक करे , मे अपना प्रोजेक्ट के लिए Environment , django-project नाम के फोल्डर मे क्रिएट करना चाहता हु  , आपको छोटी window दिखेगी , कुछ  इस तरह की !



इस window मे open in Terminal दिखेगा उस पर जाकर क्लिक करे !




टर्मिनल ओपन हो जायेगा , जहा ओपन होगा बहा की लोकेशन बो फोल्डर दिखाई देगा , जिस फोल्डर मे Environment क्रिएट होगा  ,  कुछ इस तरह !




Virtual Environment को इंस्टोल करने के लिए , python इंस्टोल होना जरुरी , और python इंस्टोल करते समय pip को चेक मार्क जरुर करे  ! इस पोस्ट मे बताया है python इंस्टोल करना ! पोस्ट की लिंक पर क्लिक करके जाने ! Django की शुरूआत से पहले ,कुछ चीज़े अपने कंप्यूटर मे इंस्टोल होना जरुरी


check mark कर दे , python इंस्टोल करते समय  !




cmd मे pip install virtualenv कमांड देकर virtual environment एंटर दबाये और  इंस्टोल करे !




successfully इंस्टोल हो जायेगा !




अब virtualenv के साथ ( virtual environment का नाम टाइप करे जेसे हम अपने virtual environment का नाम myenvironment देंगे )  virtualenv myenvironment कमांड दे और enter दबाये !

myenvironment नाम का virtual environment क्रिएट हो जायेगा !




django-project नाम के फोल्डर मे myenvironment ( जिस नाम से environment बनाया उस नाम का फोल्डर ) बन जायेगा !


अब हमे बने हुए virtual environment को एक्टिवेट करना होता है , जब हम अपने प्रोजेक्ट पर काम करे तो यह सुनिश्चित करे , कि environment एक्टिवेट हो !

एक्टिवेट करने के लिए  (अपने environment का नाम ) \Scripts\activate.bat  कमांड टाइप करे !


यह ध्यान दे , कि / नहीं है ,      \  है  

और कमांड उसी फोल्डर के टर्मिनल मे जाकर दे जेसे हम django-project नाम के फोल्डर मे जाकर  कमांड टाइप कर रहे है , Enter दबाये !

Enter दबाने के बाद , Environment एक्टिवेट हो जायेगा और environment का नाम टर्मिनल में ब्रैकेट () मे दिखेगा जेसे हमारा Environment (myenvironment) होगा !  



इस तरह  window मे , environment क्रिएट , एक्टिवेट किया जाता है !


डीएक्टिवेट करने के लिए cmd ओपन करके कमांड टाइप  करे , deactivate  , Enter दबाये , जो environment का नाम एक्टिवेट होने पर ब्रैकेट () मे लिखा दिख रहा था बह deactivate कमांड के बाद हट (remove) हो जायेगा !


 

इस तरह Environment डीएक्टिवेट किया जाता है  window मे  !


Comments