1. Python
Python इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले Python की Official Site पर Visit करे !
python.org
Python हर Operating System के लिए अलग से Install किया जाता है!
हम Window Operating System के लिए Install करेंगे !
Download पर क्लिक करे !
यदि आपको पुराना कोई Python Version चाहिए तो आप All Release पर क्लिक करे !
स्क्रॉल डाउन करे और अपने अनुसार Version का चुनाब करे !
Latest Version डाउनलोड करने के लिए !
डाउनलोड प्रक्रिया !
.exe File Type मे डाउनलोड करे , डाउनलोड होने के बाद !
.exe फाइल पर क्लिक करके Open करे , Open करते ही Install Process शुरू होगी !
एक window open होगी ! उसी के नीचे Add (डाउनलोड किया गया Version जेसे python 3.8 ) to PATH को मार्क करे !
फिर टीक Add to PATH के उपर Customize Installation पर क्लिक करे ! ध्यान दे आप चाहे तो सीधे Install Now पर क्लिक करके भी डिफ़ॉल्ट Path मे डाउनलोड कर सकते है ! Customize Installation से अपने अनुसार Path देंगे !
Customize Installation पर क्लिक करते ही , Optional Features मे सब Features मार्क कर दे ! Next पर क्लिक कर दे !
Advanced Options की स्क्रीन खुलेगी , फिर आपको Install for all Users को मार्क करके , अपने अनुसार कहा इन्सटाल करना है बहा की लोकेशन दे देना है , और फिर नीचे Install पर क्लिक कर देना है !
Installation Process पूरा हो जाने के बाद Setup Was Successful की स्क्रीन आपके सामने होगी , जिसमे नीचे Close बटन के टीक उपर Disable Path Length Limit पर क्लिक करे , प्रोसेस होने दे और Close बटन पर क्लिक कर दे !
अब हम Check करेंगे की हमारे सिस्टम मे Python इंस्टोल हुआ की नहीं !
Check करने के लिए
Window Icon पर क्लिक करके
, सर्च करे / टाइप करे CMD (Command Prompt) , CMD (Command Prompt) App सेलेक्ट करे !
open होने दे !
टाइप करे : python टाइप करके Enter दवाए !
जो हाल ही मे इंस्टोल Version होगा बो दिख जायेगा !
Current Version show हो इसका मतलब आपके कंप्यूटर मे Python इंस्टोल हो चुका है ! और Installation
प्रोसेस समाप्त हो चुकी है !
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know