इंस्टोल और सेटअप विसुअल स्टूडियो कोड (Visual Studio Code ) IDLE कोड करने और काम आसान करने Django मे !
विसुअल स्टूडियो कोड (Visual Studio Code) : एक एडिटर (Editor) है जहा हम कोड करने के साथ , कोड को रन करके भी देख सकते है इसमें एक्सटेंशन (Extension) फीचर होता है जिससे कोड करने मे मदद मिलती है डबल्लपर (Developer) का काम आसान होता है और यह ओपन सोर्स है जिससे यह अपडेटेड (updated) रहता है !
आइए अब हम इस पोस्ट मे vs कोड को डाउनलोड करके सेटअप करेंगे , window ऑपरेटिंग सिस्टम मे !
vs कोड की ऑफिसियल (official ) साईट पर जाए ! लिंक https://code.visualstudio.com/download पर क्लिक करे !
ऐसा पेज दिखाई देगा !
हमारा ऑपरेटिंग सिस्टम window है इसलिए हम window के अनुसार ही window version डाउनलोड करेंगे !
जेसे ही हम window के डाउनलोड आइकॉन (icon) पर क्लिक करेंगे !
vs कोड डाउनलोड होने लगेगा , स्क्रीन कुछ इस तरह होगी , डाउनलोड होने लगा !
Downloads मे जाकर show in Folder पर क्लिक करे , जिस लोकेशन पर डाउनलोड हुआ है बह लोकेशन खुल जाएगी !
उस लोकेशन पर पहुचने के बाद डाउनलोड हुए vs कोड के सेटअप पर क्लिक करे !
क्लिक करते ही , एक window खुलेगी , I accept the agreement बटन पर क्लिक करके , Next बटन पर क्लिक कर दे !
Next पर क्लिक करते ही अगली window खुलेगी , create a dekstop icon टास्क को मार्क करके , Next बटन पर क्लिक कर दे !
Next बटन पर क्लिक करते ही , vs कोड तैयार हो जायेगा, और अगली window के Install बटन पर क्लिक करना है
Next बटन पर क्लिक करते ही इंस्टालेशन होना शुरू हो रहा है !
इंस्टोल हो चुका है , Finish बटन पर क्लिक करके क्लोज कर दे !
vs कोड आपके कंप्यूटर मे इंस्टोल हो चुका है !
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know