Django फ्रेमवर्क को सपोर्ट करने के लिए एक्सटेंशन ब vs कोड को जाने

 vs कोड को खोले (open) करे !




Django एक Python फ्रेमवर्क है , जब हम प्रोजेक्ट बनायेंगे बह प्रोजेक्ट मे हम python मे  कोड करेंगे ,

vs कोड एक एडिटर है जिसमे हम  किसी भी लैंग्वेज (Language) मे  कोड कर सकते है , पर vs कोड को  पता तो हो कि यह python लैंग्वेज है vs कोड और python लैंग्वेज मे कोड करने के लिए दोनों मे कनेक्शन बिटाने के लिए  ,या vs कोड को  python लैंग्वेज समझने के लिए , हमे python एक्सटेंशन इंस्टोल करना होता है !    


एक्सटेंशन vs कोड मे एक एप्प स्टोर (App Store ) की तरह होता है, यह vs कोड मे साइड बार मे इसका  आइकॉन (icon) होता है आप बहा करसर लेजाकर क्लिक करे या आप ctrl + shift + X शॉर्टकट का इस्तेमाल करके एक्सटेंशन ओपन कर सकते है !



      

ओपन करके , सर्च फील्ड मे python टाइप करे , और जिसके left साइड मे  Microsoft लिखा हो , बही चुने , और install पर क्लिक कर दे !



इंस्टोल हो जायेगा python एक्सटेंशन , इसी तरह हम हर लैंग्वेज का एक्सटेंशन इंस्टोल करते है , जिस लैंग्वेज मे हमे कोड करना होता है , आगे हम जब फ्रंटएंड (Front End) के लिए काम करेंगे तब हम  HTML , CSS  का एक्सटेंशन भी इंस्टोल करेंगे , और बेक एंड (Back End ) के लिए हम Django फ्रेमवर्क मे  Python लैंग्वेज का इस्तेमाल करेंगे  !

एक्सटेंशन से हमारा काम सज्जेशन (suggestion) , डिबगिंग (debugging) से आसान हो जाता है !

इसी तरह Django , html css का एक्सटेंशन भी होता है जिन्हें इसी तरह इंस्टोल किया जाता है !

vs कोड मे टर्मिनल भी एक ही स्क्रीन मे होता है जिससे हम कोड रन करके एक ही स्क्रीन पर देख सके !

टर्मिनल के लिए  ( ctrl + ` )  दबाने पर टर्मिनल खुल जायेगा  



या फिर Top की हैडर पर आपको 3 डॉट्स मिलेंगे उस पर क्लिक करे 



 एक window खुलेगी , उस पर जाकर  Terminal पर क्लिक करे ,उसके बाद नई window ओपन होगी उसमे जाकर New Terminal पर क्लिक करे  !



नई टर्मिनल खुल जाएगी !



 टर्मिनल मे देखे तो अभी हम c ड्राइव के Users फोल्डर मे एक shivu नाम के फोल्डर मे है हमारा प्रोजेक्ट django-project नाम के फोल्डर के अंदर  myenvironment नाम के फोल्डर के भी अंदर , myproject नाम का प्रोजेक्ट है जिसके अंदर manage नाम की python फाइल है जिससे हम runserver की  कमांड देकर डेवलपमेंट सर्वर स्टार्ट करते है
 

shivu फोल्डर के अंदर रखे django-project फोल्डर मे जाने के लिए   cd स्पेस  (फोल्डर नाम ) cd django-project  कमांड दे 




cd myenvironment कमांड से myenvironment नाम के फोल्डर मे चले गए 
 
cd myproject  कमांड से myproject फोल्डर मे चले गए जो हमारा मैं प्रोजेक्ट है जिसमे manage फाइल रखी है 




python manage.py runserver  कमांड दे , Enter दबाये  , और डेवलपमेंट सर्वर को स्टार्ट करे !




उस पोर्ट पर जाकर ctrl दबाकर करसर को पोर्ट पर लेजाकर लेफ्ट क्लिक करे (ctrl छोड़े बिना ) फिर browser ओपन करके देखे , डेवलपमेंट सर्वर रन होगा  या फिर उस पोर्ट को copy करके किसी ब्राउज़र की url फील्ड पर  पेस्ट कर दे !


सारा काम टर्मिनल पर कमांड देकर हो जायेगा , अब cmd ( command prompt) पर जाने की जरुरत नहीं !

हम अपने प्रोजेक्ट को vs कोड मे ओपन कर सकते है और vs कोड से ही प्रोजेक्ट की किसी भी फाइल मे जाकर  काम कर सकते !

vs कोड की टॉप बार मे  File पर क्लिक करे !


 
एक window खुलेगी उसमे Open Folder ऑप्शन पर क्लिक करे !




Open Folder  पर क्लिक  करते ही , कंप्यूटर की फाइल मेनेजर (File Manager)  ओपन हो जाएगी ! 

जिसमे आपको अपने प्रोजेक्ट की लोकेशन पर जाना है और  प्रोजेक्ट फोल्डर को  सेलेक्ट करके , select folder  बटन पर क्लिक  करना है  ! 




Select Folder पर क्लिक करने के बाद , आपके प्रोजेक्ट फाइल ब फोल्डर vs कोड की  साइड बार मे खुल जायेंगे !

जो फोल्डर सेलेक्ट किया है जो मैन प्रोजेक्ट फोल्डर है उसके अंदर की फाइल और फोल्डर ओपन हो जायेंगे !





अब आप अपने प्रोजेक्ट के किसी भी फोल्डर ब फाइल मे जा सकते हो और कोड कर सकते हो ! 
 
 vs कोड हर चीज़े एक जगह करता है चाहे बह टर्मिनल पर रिजल्ट देखना या कोड को रन करना हो , चाहे एक्सटेंशन की मदद से सजेशन , डिबगिंग करना हो, यह इस तरह  डेव लपर (Developer) के काम को आसान बनाता है !  
 

Comments